Women's Day 2025: IAS ऑफिसर (Ira Singhal) इरा सिंघल से वनइंडिया ने ख़ास बातचीत की। इरा सिंघल (Ira Singhal) UPSC 2014 की टॉपर रहीं। इन्होंने तीन बार सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की लेकिन इन्हें निजी दिव्यांगता की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया था। वनइंडिया से बात करते हुए इरा सिंघल (Ira Singhal)ने कहा कि मुझे देश सेवा करनी थी, इसलिए मैं कोर्ट चली गयी। आखिरकार फैसला भी इनके पक्ष में आया और इनकी तरह से और जो भी परीक्षार्थी थे उनके लिए भी सिविल सर्विसेज में जाने का रास्ता साफ हो गया। इरा सिंघल का कहना है कि लोग सिस्टम के खिलाफ लड़ने से डरते हैं,इनका कहना है कि पॉलिसी के खिलाफ कोई लड़ेगा नहीं तो फिर इसमें सुधार कैसा होगा।इस तरह से दिव्यांगता को मात देकर यूपीएससी (UPSC)सामान्य श्रेणी में टॉप करने वाली इरा सिंघल (Ira Singhal)आज हर महिला के लिए प्रेरणास्रोत हैं। वनइंडिया में ऋचा पाराशर (Richa Parashar) से बातचीत करते हुए इरा सिंघल (Ira Singhal) ने कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी।
#WomensDay2025 #OneIndia #irasinghal #irasinghalinterview #irasinghalias #WomenInLeadership #BreakingBarriers #richaparashar #Resilience #CareerGrowth #Entrepreneurship
~HT.318~GR.125~CO.360~